महाराष्ट्र

महाराष्ट्र चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, पोस्टर पर लिखा ‘हिन्दूयोद्धा’, बुलडोजर से होगा स्वागत!

महाराष्ट्र चुनाव

Yogi Adityanath in Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए BJP के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 6 नवंबर को वाशिम में प्रचार करेंगे. उनके स्वागत पोस्टर में उन्हें ‘हिंदूवादी’ बताया गया है

Yogi Adityanath in Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज है. अब मतदान में केवल 15 दिन का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र आ रहे हैं. बुधवार (6 नवंबर) को वाशिम विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा है, जिसमें वह बीजेपी प्रत्याशी श्याम खोड़े के लिए प्रचार करेंगे.

योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए मुंबई में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उन्हें ‘हिंदूवादी’ बताया गया है. वहीं, यह भा बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की स्वागत सभा में जेसीबी बुलडोजर लगाया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ चर्चा में
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा काफी फेमस हो गया. माना जाता है कि उनके इस नारे ने हरियाणा चुनाव की तस्वीर बदल दी. RSS ने भी इस बयान का समर्थन किया. वहीं, सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में ‘एक हैं तो सेफ हैं’ बयान दिया था. ऐसे में योगी आदित्यनाथ की वाशिम जनसभा में वह क्या कहने वाले हैं, इसपर सबकी नजर रहेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!